बाबा सिद्दीकी गोलीबारी की घटना में घायल हुए राज कनौजिया ने अपनी शादी के लिए लगाई मदद की गुहार

IANS INDIA 2024-10-15

Views 10

मुंबई: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी से जुड़ी गोलीबारी की घटना के दौरान 22 वर्षीय राज कनौजिया के पैर में गोली लग गई थी। उनकी सर्जरी हुई है और वो अपनी शादी से पहले अधिकारियों से सहायता मांग रहे हैं। राज कनौजिया ने बताया कि "वह दशहरा और विसर्जन का दिन था और हम आमतौर पर शाम 5 बजे काम खत्म कर लेते हैं। हम दर्जी हैं। हम मंदिर में दर्शन करने गए थे और वापस आते समय एक जगह रुके जहाँ जूस बिक रहा था। वहाँ हमने पीछे से एक तेज़ आवाज़ सुनी और शुरू में सोचा कि यह पटाखे हैं। मुझे लगा कि मेरे पैर पर कुछ लगा है और मुझे लगा कि यह पटाखा है। लेकिन जब मैंने नीचे देखा, तो मुझे खून दिखाई दिया, और अचानक, अफरा-तफरी मच गई।"


#babasiddique #Maharashtra #babasiddiquefamily #Babasiddiquedeathreason #RajKanojia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS