दिल्ली: केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं चढूनी साहब का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं और उनका धन्यवाद करना पर्याप्त नहीं है। हम इस स्थिति में फंस गए थे इसलिए उन्होंने हमें चुनाव के दौरान जाल में फंसाया और पंजाब में बीजेपी को हराया। हालांकि, अब हरियाणा की जनता ने सच्चाई सामने ला दी है.
#gurunamsinghcharuni #bhartiyakisanunion #kisan #congress #bjp #bhupindersinghhooda #haryanaelection