दिल्ली: यूपी के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक बवाल पर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बहराइच में जो घटना हुई है वो दुखद घटना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है सरकार पूरी सजगता के साथ कार्रवाई कर रही है। जो भी दोषी हैं जो भी इस घटनाक्रम के पीछे हैं दंगों के पीछे हैं, सरकार जांच कराकर कार्रवाई करेगी। विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि जो भी इस घटना के पीछे हैं उनको छोड़ा नहीं जाएगा, स्थिति नियंत्रण में है जो लोग इस तरह की घटना के पीछे हैं जिनका संरक्षण प्राप्त करके दंगा कर रहे हैं उन सबके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी।
#behraich #upnews #bhupendrachaudhary #bjp #durgamurtivisarjan