लखनऊ: यूपी के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा और बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बहराइच में जो हुआ वो सरकार और प्रशासन की नाकामी है। प्रशासन को देखना चाहिए था कि शोभा यात्रा किस रास्ते से निकल रही है, किस तरह का म्यूजिक बजाया जा रहा है। सिर्फ एक चौकी इंचार्ज को हटाने देने से सब खत्म नहीं होता है। बहराइच ही नही बनारस में भी रामलीला के दौरान पुलिस का पर्याप्त इंतजाम नहीं था। वहीं लखनऊ में कस्टोडियल डेथ पर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में लगातार कस्टोडियल डेथ हो रही है और सबसे ज्यादा पीडीए के लोगों की मौत हुई है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब जेड प्लस, वाई प्लस सिक्योरिटी में हत्या हो रही है तो अब तो कहीं खड़े होकर गाड़ी का दरवाजा खोलने पर भी डर लगता है।
#samajwadiparty #akhileshyadav #behraichnews #upnews #durgamurtivisarjan