दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कर्नाटक में मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 5 एकड़ जमीन सरकार को लौटाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो 14 प्लॉट्स भी थे, 5 एकड़ जमीन भी थी क्या हो रहा है वहां पर ? हालांकि ये मेरा विषय नहीं हैं लेकिन मैंने अखबार में पढ़ा तो अब तो ये खुलेआम हो रहा है। दूसरा हिमाचल में ये टॉयलेट टैक्स लगा रहे हैं और जब प्रेशर में आए तो वापस ले लिया फैसला, कुछ तो शर्म होनी चाहिए।
#hardeepsinghpuri #unionminister #karnataka #mallikarjunkharge #gurnamsinghcharuni #congress