शनिवार रात को बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी गई है. तीन शूटर्स ने जब बाबा सिद्दीकी को अपना निशाना बनाया तब वह अपने बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर खड़े थे, तभी तीन हमलावरों ने सिद्दीकी पर तीन गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि सिद्दीकी के सीने में गोली लगी और अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बाबा सिद्दीकी पर हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. कौन है लॉरेंस बिश्नोई और कैसे बना देश का सबसे बड़ा क्राइम किंग वीडयो में जानें विस्तार से.
#BabaSiddique #LawrenceBishnoi #BabaSiddiquenomore #BabaSiddiquedeath #BabaSiddiquepassesaway #BabaSiddique
~PR.250~ED.106~HT.334~