अहमदाबाद शहर के सिविल अस्पताल में एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 12 वर्षीय एक किशोर भोजन के साथ गलती से पिन निगल गया, जो श्वांस नली में फंस गई। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने समय रहते किशोर का ऑपरेशन कर पिन को निकाल दिया। अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे मामलों से हरेक माता-पिता को सीखने की जरूरत है। आए दिन इस तरह के बच्चों की संख्या सामने आ रही है।
सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि ठासरा निवासी दिलीप शर्मा के पुत्र कौशल (12) गत चार अक्टूबर को भोजन के साथ गलती से सेफ्टी पिन को निगल गया था। उसके तत्काल बाद उसे उल्टी और गले में दर्द की शिकायत शुरू हो गई थी। उसे ठासरा के अस्पताल ले जाया गया जहां पता चला कि गले के नीचे श्वास नली में पिन फंसी हुई है। तत्काल अहमदाबाद के सिविल अस्पताल रेफर किया। यहां चिकित्सकों ने पिछले दिनों ऑपरेशन कर पिन को निकाला गया। किशोर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।