Dussehra 2024: दशहरा के पर्व अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर के महाराज बाड़ा में अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया रियासत कालीन राजसी वेशभूषा (Royal outfit) में नजर आए. इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ युवराज महान आर्यमन सिंधिया (Aryaman Scindia) भी राजसी वेशभूषा उनके साथ मौजूद रहे. पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने क्षेत्र, प्रदेश और देश के विकास में हर नागरिक से अपना योगदान देने की बात कही.
#Dussehra2024 #JyotiradityaScindia #Dussehra #MPNews #ScindiaRoyalOutfit #JyotiradityaScindiaRoyalOutfit #JyotiradityaScindiaDurgaPuja #DussehraJyotiradityaScindia #JyotiradityaScindiaonDussehra #RavanDahan2024 #RavanPutlaDahan #GwaliorState
~PR.87~ED.106~