Haryana New CM: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव के छह महीने पहले ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने खुद को हरियाणा चुनाव (Haryana Election) से अलग कर लिया था. अब बीजेपी (BJP) की शुक्रवार को हुई बैठक से खट्टर के गायब होने की खबर है. माना जा रहा है कि इसी बैठक में हरियाणा सीएम को लेकर कुछ फैसला लिया गया है. ऐसे में अब सवाल ये उठे हैं कि क्या नायब सिंह सैनी ही हरियाणा के सीएम बनेंगे या कोई और. साथ ही ऐसा क्यों कहा जा रहा है.
#haryanaoathceremony #nayabsinghsaini #manoharlalkhattar #haryanaelectionresults #rahulgandhi #congress #Haryana #haryanashapathgrahan #Haryananews #breakingnews
~PR.87~ED.104~HT.336~GR.124~