Dussehra Pooja 2024: भारत में 12 अक्टूबर को दशहरा यानी विजयादशमी (Vijayadashmi) के रुप में मनाया जा रहा है, इस मौके पर शस्त्र पूजा की जाती है। इसी दिन भगवान श्रीराम (Shree Ram) ने रावण का वध करके सीता माता को मुक्त करवाया था। इस दिन भगवान राम की पूजा के साथ ही शस्त्र पूजा भी की जाती है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा (Rivaba Jadeja) ने इस मौके पर तलवार के साथ ही गन की पूजा की।
#dussherapuja #dussehra2024 #rivabajadeja #ravindrajadeja #shastrapooja #dussherahoroscope #दशहरापूजा
~HT.178~PR.300~ED.106~GR.124~