दिल्ली: हरियाणा में हार के बाद गठबंधन द्वारा कांग्रेस को दोषी ठहराने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि गठबंधन को कितना वोट मिला? एक प्रतिशत भी नहीं। शिवसेना ज़बरदस्ती टांग अड़ा रही है। राहुल गांधी पर मनोवैज्ञानिक प्रहार किया जा रहा है, मैं पूछता हूँ, जम्मू-कश्मीर में क्या हुआ? धारा 370 हटने के बाद विकास की गंगा बहाई गई, वहाँ बहुत पैसा लगाया गया, फिर भी क्यों हार गए?
#HaryanaElections #CongressVsAlliance #ShivSena #RahuGandhi #Article370