Protest : सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति न मिलने से आक्रोशित डीएड अभ्यर्थियों ने 9 अक्टूबर को जल सत्याग्रह (Jal Satyagrah) किया। इस अनोखे प्रदर्शन के जरिए अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की और चेतावनी दी कि यदि उनके अधिकारों का उल्लंघन जारी रहा तो वे इच्छामृत्यु की मांग करेंगे। अभ्यर्थी ओमप्रकाश ने जानकारी दी कि हजारों की संख्या में डीएड अभ्यर्थी 2 अक्टूबर से नवा रायपुर (Raipur) के तूता में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।