कोलकाता से 700 किलोमीटर दूर धर्म और आस्था की नगरी काशी इन दिनों 'मिनी बंगाल' में बदल गई है। भगवान विश्वनाथ की नगरी इन दिनों दुर्गोत्सव के रंगों में रंगी है। जगह-जगह दुर्गा पूजा पंडाल सजे हुए हैं। यहां दुर्गा पूजा पंडालों में आपको प्रेम मंदिर के दर्शन मिल जाएंगे तो असम में स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर की भी झलक देखने को मिल जाएगी।
#Kashi #Varanasi #DurgaPuja #Durgotsava #Durgotsava2024 #DurgaPuja2024 #UttarPradesh