डूंगरपुर
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। वे करीब तीन घंटे तक डूंगरपुर रहे। इस दौरान उन्होंने गुरुकुल शिक्षण संस्थान में बंद सभागार में आगामी चौरासी एवं सलूंबर विधानसभा उप चुनाव को लेकर मंडल कार्यकर्ता, प्रभारी, विस्तारक सहित अन्य पदाधिकारियों की बैठक ली एवं चुनाव में जीत के लिए पूरी तरह से जुटने को लेकर जोश भरा। उन्होंने चुनावी मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही प्रत्येक मंडलवार रिपोर्ट भी ली।