VIDEO: भारतीय वायुसेना का एयर शो लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में शामिल

Patrika 2024-10-09

Views 1.2K

चेन्नई. भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चेन्नई के मरीना बीच पर आयोजित शानदार एयर शो रविवार को लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में शामिल हो गया। यह सबसे बड़े एयर शो में से एक होने और 15 लाख लोगों की शानदार उपस्थिति के लिए रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गया है, जो मरीना में 21 साल के अंतराल के बाद आयोजित एयर शो में अब तक की सबसे अधिक भीड़ है।

पिछली बार जब यह कार्यक्रम 2003 में यहां आयोजित किया गया था, तब 13 लाख लोगों ने इसे देखा था। एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया कि "चेन्नईके लोगों ने भारतीय वायुसेना द्वारा अपनी 92वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक शानदार एयर शो देखा, जिससे यह शो लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में शामिल हो गया। 15 लाख से ज्यादा लोगों ने देश के वायु योद्धाओं के रंगारंग और शानदार प्रदर्शन को देखा, जिसमें उनके 72 से ज़्यादा विमान शामिल थे।

पूरा समुद्र तट और ईस्ट कोस्ट रोड के कोवलम से लेकर एण्णूर के उत्तरी उपनगर तक ऊंची इमारतों की छतें एयर शो देखने के लिए लोगों से भरी हुई थीं। यह अब तक का सबसे बड़ा एयर शो है। यह ध्यान देने वाली बात है कि यह वार्षिक कार्यक्रम लंबे समय से दिल्ली में आयोजित किया जाता रहा है। अन्य शहरों के लोगों को भी अवसर प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम को तीन साल पहले दिल्ली से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था। दिल्ली के बाहर इसे आयोजित करने वाला पहला शहर चंडीगढ़ था, उसके बाद पिछले साल प्रयागराज था। हालांकि, शो के पैमाने और उत्सुक दर्शकों की संख्या के मामले में चेन्नई सबसे बड़ा शहर है। कुल 72 विमानों ने युद्धाभ्यास किया, जिससे आसमान विस्मयकारी हरकतों से भर गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन थे, जिनके साथ उनके कैबिनेट सहयोगी भी थे। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने इस मेगा इवेंट की अध्यक्षता की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS