आज के "मन सुंदर" के एपिसोड में कुछ दिलचस्प होगा। जब नाहर को तलाक के कागजात मिलते हैं, तो वह हैरान हो जाता है। बाद में, रूही मंदिर में होती है, तभी कुछ लोग उसके पास आकर उसे नुकसान पहुँचाने की कोशिश करते हैं। उनमें से एक व्यक्ति चाकू निकालकर उसे चुप कराने की कोशिश करता है। तभी नागर आता है और कहता है, "कोई भी मेरी पत्नी को नहीं छू सकता, वरना मैं तुम्हारा सिर काटकर देवी को चढ़ा दूँगा।" नाहर को देखकर रूही को राहत महसूस होती है। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।
#mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode