Delhi में 36 साल से Durga Puja का आयोजन कर रही Arambagh Durga Samiti समिति

IANS INDIA 2024-10-07

Views 35

देश में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम है। दिल्ली में दुर्गा पूजा पंडाल सज गए हैं। दिल्ली की सबसे पुरानी दुर्गा पूजा समितियों में से एक, आरामबाग दुर्गा पूजा समिति पिछले 36 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है। आरामबाग दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रानील सरकार ने बताया कि हर बार की तरह बंगाल से मां दुर्गा की मूर्ति लाई गई है। यह मूर्ति प्रदीप रुद्र पाल ने बनाई है। यह मूर्ति 1500 किलोमीटर का सफर करके कोलकाता से दिल्ली पहुंची है।

#DurgaPuja #DurgaPuja2024 #Durgotsava #Durgotsava2024 #Delhi #ArambaghDurgaSamiti

Share This Video


Download

  
Report form