Crime: लखनऊ में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब सहादतगंज के निवासी मुन्ना विश्वकर्मा ने विधानसभा के बाहर खुद को आग लगा ली। गंभीर अवस्था में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से हड़कंप मच गया, और यह सवाल उठने लगे कि आखिर क्यों मुन्ना को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। बताया जा रहा है कि मुन्ना ने सआदतगंज पुलिस की लापरवाही और सुनवाई न होने के कारण यह आत्मघाती कदम उठाया।