आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी हुई। इस पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर रेड कराने का आरोप लगाते हुए कहा, यह जांच किसी भ्रष्टाचार की नहीं है, यह छापेमारी इसलिए चल रही है क्योंकि संजीव अरोड़ा आम आदमी पार्टी के नेता है। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को वो हरा नहीं पा रहे हैं, इसलिए वो पार्टी के हौसले को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ऐसे अधिकारियों को डूब मरना चाहिए जो उनके इशारों पर काम करते हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा, संजीव अरोड़ा के घर छापेमारी इसलिए हो रही है क्योंकि हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल ने बताया दिया है कि राज्य से बीजेपी की सरकार जा रही है।
#ManishSisodia #EDraided #ED #SanjeevArora #AAP #AamAadmiParty #EDraids