केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने विभिन्न मुद्दों पर आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत की है। बाबा साहेब के बाद एक बौद्ध को कानून मंत्री के पद तक पहुंचने में इतना समय क्यों लगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जब मुझे कानून मंत्री नियुक्त किया गया, तो मुझे एहसास हुआ कि बाबा साहेब के निधन के इतने सालों बाद आखिरकार एक बौद्ध को इस देश में कानून मंत्री का पद संभालने का मौका दिया गया है। मेरा मानना है कि पीएम मोदी ने बाबा साहेब की विरासत को जीवित रखकर हमारे अल्पसंख्यकों, खासकर एससी, एसटी समुदायों और बौद्ध समुदाय को एक महत्वपूर्ण उपहार दिया है।
#KirenRijiju #BabaSahabAmbedkar #LawMinister #BuddhistRepresentation #AmbedkarLegacy