नाचना. भारेवाला क्षेत्र में चारणवाला ब्रांच जीरो आरडी से निकलने वाली वितरिका मेहराब खान माइनर प्रथम के किसानों को सिंचाई की वरीयता का पानी नहीं मिलने से वे परेशानी में घिर रहे हैं। मेहराब खान माइनर प्रथम में मिट्टी जमा होने के कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है जीरो आरडी से सिंचाई की वरीयता का पानी 2 अक्टूबर को मेहराब खान माइनर प्रथम में छोड़ा गया लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी मेहराब खान माइनर प्रथम के अंतिम छोर पर बैठे किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचा जिससे अंतिम छोर पर बैठे सैकड़ो किसानों की पानी की बारी पिट गई। खेतों में पकी हुई फसलें वरीयता का पानी नहीं मिलने के कारण जल रही हैं। क्षेत्र के किसान रामसिंह सहित किसानों ने बताया कि चरण वाला ब्रांच जीरो आरडी से निकलने वाली मेहराब खान माइनर प्रथम में 2 अक्टूबर को सिंचाई कि वरीयता का पानी जीरो आरडी से छोड़ा गया लेकिन 5 दिन बाद भी पानी मेहराब खान माइनर प्रथम के अंतिम छोर तक नहीं पहुंचा।