वाराणसी: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने हरियाणा और जम्मू कश्मीर के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक चुनाव के रिजल्ट से दूसरे चुनाव का जनमत संग्रह नहीं हो सकता। भारतीय जनता पार्टी के लिए हर चुनाव का रिजल्ट सबक और संदेश होता है। वहीं अखिलेश यादव के विदेशी दौरे पर कहा कि सामंती सुल्तान व समाजवादी टीपू को घूमने दीजिए। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के बयान बटेंगे तो कटेंगे पर नकवी ने कहा कि देश के विभाजन का मुख्य कारण बंटना ही था। जिन्ना जैसे लोगों ने देश में बिखराव, टकराव, षड्यंत्र और साजिशों के बीज बोए जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा।
#mukhtarabbasnaqvi #varanasi #haryanaelection #exitpoll #upnews #akhileshyadav