पुतला निर्माण को लेकर मुस्लिम कारीगर जुटे, 30 सालों से बना रहे हैं रावण के पुतले

IANS INDIA 2024-10-06

Views 7

अजमेर नगर निगम दशहरा महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है। शहर के पटेल मैदान में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए आगरा के शब्बीर अहमद फारूकी और उनकी टीम दिन-रात काम कर रही है। फारूकी ने बताया कि वह 30 साल से अजमेर में रावण के पुतले बना रहे हैं। इस बार रावण 65 फीट और मेघनाथ व कुंभकरण 45 फीट के बनाए जा रहे हैं। पुतलों में विशेष प्रभाव के लिए रिमोट कंट्रोल सिस्टम भी लगाया जाएगा। नगर निगम ने पुतले बनाने के लिए 4 लाख रुपये दिए हैं। फारूकी की टीम में 15 कारीगर हैं, जो दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि समय पर पुतले तैयार हो सकें।

#dussehrafestival #2024 #dasarafestival2024 #dussehra2024 #dussehra #FutaniBazaar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS