मुंबई के वर्सोवा विधानसभा में ‘लाड़की बहन’ का महासम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें अमृता देवेंद्र फडणवीस नें मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, आज मुझे हमारी सभी लाड़की बहनों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। यह गर्व की बात है कि मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा मिला है, और इसे क्लासिकल लैंग्वेज की मान्यता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा आप देख सकते हैं कि मुंबई का काया पलट मोदी जी ने किया है। हमें गर्व है कि देवेंद्र फडणवीस जी, मोदी जी के नेतृत्व का अनुसरण करते हुए विकास कार्यों को प्रगति पर ला रहे हैं।