मुंबई, महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने मुंबई में अभिजात मराठी भाषा कार्यक्रम में कहा, मराठी साहित्य की परंपरा न केवल प्राचीन है, बल्कि बहुआयामी भी है। संत तुकाराम, संत ज्ञानेश्वर, लोकमान्य तिलक और वीर सावरकर जैसी हस्तियों ने मराठी साहित्य को समृद्ध किया है। इस साहित्य ने समाज को जागरूक किया और स्वतंत्रता आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई। मराठी भाषा भारत की सभ्यता का एक अभिन्न हिस्सा है।
#MaharashtraHeritage #MarathiCulture #PMModi #SwadeshiMovement #GaneshUtsav