पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। ठाणे में उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़की बहिन योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र में इन्होंने अभी से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। महायुति सरकार ने महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए लाड़की बहिन योजना शुरू की। महा विकास अघाड़ी वाले इसे हजम नहीं कर पा रहे हैं। महा विकास अघाड़ी को मौका मिला तो सबसे पहले वो शिंदे जी की सारी योजनाओं पर ताला लगा देंगे। वो चाहते हैं कि पैसा बहनों के हाथ में न जाए, उनके दलालों की जेब में जाए। इसलिए हमारी माताओं-बहनों को कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी वालों से ज्यादा ही सावधान रहने की जरूरत है...।"
#PMModi #NarendraModi #Thane #Maharashtra #CMLadkiBahinYojana #BJP #Congress #MahaVikasAghadi