जम्मू कश्मीर: पुंछ के जिला युवा सेवा और खेल विभाग की तरफ से हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान में लड़कियों के लिए डिस्ट्रिक्ट यूटी लेवल हॉकी मुकाबलों का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस मुकाबले में 14 और 19 आयु वर्ग तक की खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें जम्मू-कश्मीर डिवीजन की पांच टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों, विभाग के कर्मचारियों और बड़ी संख्या में खेल प्रशंसकों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला युवा सेवा और खेल अधिकारी मूलराज उत्तम ने की। वहीं, इस उद्घाटन में एस पी ऑपरेशन सचिन गुप्ता इसके मुख्य अतिथि थे। इस आयोजन पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए खिलाड़ियों ने अपने राष्ट्रीय खेलों के लिए चुने जाने की आशा जताई।
#jammukashmir #jammu #poonch #hockey #hockeymatch #players #girlsteam #districtlevel #ians