Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुगुवार को कोयंबटूर के थोंडामुथुर में स्थित आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन (Isha Foundation,)के खिलाफ मद्रास हाई ( HC )कोर्ट की तरफ से दिए गए जांच के आदेश पर रोक लगा दी. ये तो रहा कोर्ट का फैसला. चलिए अब ये विस्तार से जान लेते हैं कि सद्गुरु कौन हैं और क्या है ये पूरा केस. जिसमें सीजेआई चंद्रचूड़ ने सद्गुरु को बड़ी राहत दी है.
#IshaFoundation #sadhgurujagivasudev #DYChandrachud #SadhguruIshaFoundation #Whoissadhgurujagivasudev #SupremeCourt #LawNews #LawNewsinHindi