5600 करोड़ की ड्रग्स मामले से Congress नेता के कनेक्शन पर Gourav Vallabh ने साधा निशाना

IANS INDIA 2024-10-04

Views 0

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 5600 करोड़ की ड्रग्स मामले में कांग्रेस नेता का नाम सामने आने के बाद उस पर निशाना साधने के मामले में बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस का लोगो बन चुका है, नशे की दुकान, युवाओं को करो परेशान और कांग्रेस नेता होते रहे मालामाल। यह कांग्रेस की एक नीति बन चुकी है। 5000 करोड़ का ड्रग्स दिल्ली में पकड़ा जाता है और वह व्यक्ति कांग्रेस के नेताओं के साथ सीधे फोन पर बात करता है। वहीं बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 100 दिन पूरे होने पर गौरव वल्लभ ने कहा कि किसको फायदा किसको नुकसान हुआ यह तो कहना मुश्किल है, हां इतना जरूर है कि देश को नुकसान जरूर हुआ है। देश की भावनाओं को जरूर नुकसान दे रहे हैं जब देश विरोधी ताकतों से, उमर नाम की महिला से अमेरिका में मिलते हैं जो कश्मीर मामले पर पाकिस्तान का समर्थन करती है। वह देश विरोधी बातें करते हैं, भारत के वीरों का सम्मान नहीं करते, अमेरिका में जाकर जहर बोते हैं। सिख धर्म के लोग पगड़ी नहीं पहन सकते 2 दिन पहले ही भारतीय वायु सेना के प्रमुख सिख बने हैं। जब वह यह बोलते हैं भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नाच गाना चल रहा था तब समस्त सनातन प्रेमियों का समस्त हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों की भावनाओं पर हथौड़े से वार करते हैं और इस हथौड़े को हिंदू सनातनी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।


#gouravvallabh #congress #rahulgandhi #pminternshipyojana #pakistan #bjp

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS