Watch Video: वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Patrika 2024-10-03

Views 4

पोकरण क्षेत्र के ऊजला से झलारिया गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर गुरुवार शाम एक वैन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जोधपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर इन्द्रानगर निवासी जीयाराम (35) पुत्र भोमाराम मेघवाल व पदरोड़ा निवासी प्रेम (25) पुत्र घमाराम सैन गुरुवार की शाम पोकरण से अपने गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान ऊजला से करीब एक किलोमीटर दूर झलारिया मार्ग पर पीछे से आ रही एक वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट सवाईसिंह उज्ज्वल व ईएमटी अक्षय शर्मा मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस व निजी वाहन से दोनों को पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने जीयाराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रेम को गंभीर हालत के कारण जोधपुर रैफर कर दिया। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक भगवानाराम ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। साथ ही मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।


Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS