Weather Forecast: इस वक्त देश के कई राज्यों में अलग-अलग मौसम (Weather update) बना हुआ है कहीं बारिश हो रही है तो कहीं तेज धूप लोगों को सता रही है। कहीं बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा हाँ तो वहीं कहीं बारिश के आसार नजर आ रहे हैं दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) आधिकारिक तौर पर खत्म हो चुका है, लेकिन देश के कई हिस्सों में फिर भी बारिश दर्ज की गई है आईअ जानते हैं कैसा रहना वाला है मौसम
#Weatherupdate #Mumbairaining #DelhiNCR #IMD #Rainingweather #Raining #weathernews