Rajasthan Navratri Special: देशभर में आज से नवरात्रि पर्व शुरू हो गया है। घर घर मां दुर्गा की घट स्थापना करके पूजा अर्चना की जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक ऐसी मां दुर्गा का मंदिर है जहां सदियों से मां दूर्गा को शराब का भोग लगाते हैं। जिसे देशभर में सुरापान करने वाली दुणजा मां के नाम से जाना और पूजा जाता है।
~HT.95~