झारखंड के हजारीबाग में बीजेपी की परिवर्तन सभा में पीएम मोदी घुसपैठ के मुद्दे पर जेएमएम पर बरसे। उन्होंने कहा, ''जेएमएम को वो लोग चला रहे हैं, जो झारखंड की पहचान को बदलना चाहते हैं। झारखंड की सदियों पुरानी पहचान को मिट्टी में मिलाना चाहते हैं। ये लोग और कांग्रेस में बैठे इनके आका झारखंड में आदिवासी समाज को अल्पसंख्यक बनाना चाहते हैं। ये जानते हैं इन्होंने हमेशा आदिवासी समाज को ठगा है। सत्ता में बने रहने के लिए ये लोग झारखंड में अपना नया वोट बैंक तैयार कर रहे हैं। झारखंड को बलि चढ़ाकर ये वोट बैंक का खेल चल रहा है। संथाल परगना इसका जीता-जागता सबूत है। संथाल परगना में आदिवासी आबादी लगातार कम हो रही है। वहीं घुसपैठियों की आबादी लगातार बढ़ रही है। डेमोग्राफी में इतना तेज बदलाव, हिंदू आदिवासियों की घटती हुई आबादी, आप लोगों को दिख रही है या नहीं...।"
#Jharkhand #PMModi #Hazaribagh #PMModiHazaribaghVisit #JMM #Congress #RJD