bjp allegation on saurabh bhardwaj : दिल्ली में निषेधाज्ञा को लेकर सौरभ भारद्वाज के द्वारा दी गई जानकारी पर बीजेपी आग बबूला है . बीजेपी नेता आशीष सूद ने सौरभ भारद्वाज के वाहियात शब्द का प्रयोग कर उन्हें दंगा भड़काने वाला बताया है.आशीष सूद ने लोगों से ऐसे बयानों पर भरोसा ना करने की अपील की है.