Bihar Flood: बिहार में बारिश और बाढ़ (Bihar Flood News) ने कोहराम मचा रखा है. मानसून (Monsoon) जाने के ठीक पहले बिहार के लोगों को हलकान कर दिया है. इधर कोसी नदी (Kosi River) में बाढ़ के पानी तबाही मचाई तो है ही. दूसरी कई नदियां भी ऐसे उफान पर हैं जो लोगों को ना केवल डरा रही हैं. बिहार में हर साल बाढ़ आती है, हर साल कोसी नदी में उफान आती है और लोग तबाह होते हैं. ऐसे में कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है. लेकिन सवाल ये है कि कोसी नदी के क्या केवल नुकसान ही हैं या उसके फायदे भी हैं. क्या है ताजा अपडेट वीडियो में जानें विस्तार से.
#Flood #BiharFlood #BiharfloodNews #NitishKumar #FloodinBihar #biharmebadh #kosiriver #biharkashokkosi #GandakRiver #GangaRiver