Haryana Election 2024: Agnipath योजना पर Rajnath Singh की सफाई | BJP| Rahul Gandhi| वनइंडिया हिंदी

Views 86

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच रक्षा मंत्री (Defence Minister )राजनाथ सिंह (Rajnath Singh )ने अग्निपथ योजना(Agnipath scheme) पर फिर सफाई दी है..। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh ) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)पर निशाना साधते हुए कहा कि "वे बेवजह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं... अग्निपथ योजना(Agnipath scheme) भारत में सेनाओं के सभी अंगो की सहमति के बाद शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस )(Congress)के नेता पूरे देश में झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीरों को सेवा के बाद नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा, जबकि सच्चाई यह है कि हर अग्निवीर को 4 साल की सेवा के बाद एकमुश्त सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा जो करीब 12 लाख होगा, यह रकम पूरी तरह से आयकर से मुक्त होगी। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh ) ने कहा कि अगर सेना में किसी अग्निवीर(Agniveer) की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को 1.5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि देने का प्रावधान है। साथ ही सेवा निधि योजना के तहत 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि भी दी जाती है। इसके साथ ही सरकार ने अलग-अलग बैंकों के साथ MOU साइन किया है जिसके तहत 50 लाख से 1 करोड़ तक का बीमा मुआवजा दिया जाता है। इसके लिए भी अग्निवीरों को प्रीमियम नहीं देना होगा..."

#haryanaelection2024 #agnipathscheme #aajnathsingh #rajnathsinghonagnipathscheme #BJP #rahulgandhi #agniveer

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS