मुंबई: प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कहा, यह सब हमारे देश के लिए है। यह उस भावना का प्रतीक है जो हम सब में है, और जिस तरह से हमारा राष्ट्र लगातार प्रगति कर रहा है, उसी में हमारा पूरा दिल लगा हुआ है। वहीं, अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, आज हम जो कुछ भी कर रहे हैं, वह भारत के लिए है। कैंसर और आतंकवाद से बचे लोगों के साथ चलना मेरे लिए गर्व की बात है, इस पल में सचमुच सीना 56 इंच का हो गया है।
#ManishMalhotra #KartikAaryan #PrideOfIndia #WalkForCourage #IndiaFirst #SevaSahasSanskriti