Bhadrasa सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी के DNA मैच होने पर बोले Vinod Shahi

IANS INDIA 2024-09-30

Views 6

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: भदरसा सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपी मोईद खान का डीएनए मैच नहीं हुआ, जबकि दूसरे आरोपी राजू का डीएनए पीड़िता से मैच होने को लेकर अतिरिक्त महाधिवक्ता विनोद शाही कहते हैं, कोर्ट ने डीएनए रिपोर्ट मंगवाई थी, जो अब जमा हो गई है। चूंकि यह सामूहिक बलात्कार का मामला है, इसलिए डीएनए अपराधी से मैच होगा। पीड़िता ने अपनी एफआईआर में कहा है कि मोईद खान और राजू खान दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया। मोईद ने कथित तौर पर इस घटना का वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल किया, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई और उसकी मां ने एफआईआर दर्ज कराई। डीएनए से बलात्कार की पुष्टि हुई है और डीएनए मिलान पीड़िता के दावों का समर्थन करता है, जिससे उसका मामला मजबूत होता है।

#BhadarsaCase #GirlCrimeCase #MoeidKhan #RajuKhan #DNAEvidence

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS