उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक गरीब छात्र को 17,500 रुपये फीस समय पर जमा नहीं कर पाने की वजह से आईआईटी में दाखिला नहीं मिल पाया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में CJI Chandrachud ने कहा कि फीस जमा करने की समय सीमा समाप्त होने पर छात्र को अधर में नहीं छोड़ा जा सकता.लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने छात्र को आईआईटी धनबाद (IIT Dhanbad)में एडमिशन देने का आदेश सुनाया है...
#cjichandrachudstatement #supremecourt #iitadmisssion