बिहार में बाढ़ के हालात पर आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री संतोष सुमन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हालात काफी चिंताजनक हैं। जरूरत पड़ी तो एयर फोर्स को बुलाया जाएगा। हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट्स गिराए जाएंगे। लोगों को एयरलिफ्ट करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सुबह 10:00 बजे तक बाढ़ से 29 जिले प्रभावित हो गए हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ा है। कई जगह तटबंध टूटे हैं, मॉनिटरिंग की जा रही है। हर जिले के डीएम राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। नावों की संख्या बढ़ाई जा रही है। केंद्र सरकार भी मॉनिटरिंग कर रही है। जरूरत पड़ने पर सेना को बुलाया जाएगा। विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बाढ़ पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अभी राजनीति का समय नहीं है।
#Bihar #Flood #BiharFloods #SantoshSuman #AirForce #Army