पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर दुख जताया है और एक दिन के लिए चुनाव प्रचार रद्द कर दिया है। इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने उन्हें घेरा है। शाहनवाज ने कहा कि जब भारत के जवान बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद होते हैं तो महबूबा मुफ्ती को दुख नहीं होता है। तब तो वह शोक नहीं मनातीं। हिजबुल्ला चीफ मारा गया तो उन्हें बहुत दुख हो गया।
#MehboobaMufti #HassanNasrullah #Hezbollah #Israel #Lebonan #JammuKashmirElection #PDP #ShahnawazHussain #BJP