तुमकुर: कर्नाटक के तुमकुर जिले के मैदाल ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न पहलों का काफी सकारात्मक असर हुआ है। यहां एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हर घर और सरकारी स्कूलों में शौचालयों का निर्माण रही है, जिससे महिलाओं को सशक्त बनाया गया है और बच्चों के स्वास्थ्य मानकों में सुधार हुआ है। मैदाल ग्राम पंचायत ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 100% घरों में शौचालयों का निर्माण सफलतापूर्वक किया है। नतीजतन, पुरुषों और महिलाओं दोनों ने खुले में शौच पर निर्भर रहना बंद कर दिया है। मैदाल ग्राम पंचायत के अंतर्गत करकल पाल्या के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नवनिर्मित शौचालयों का इस्तेमाल करने वाले छात्रों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। शौचालय की सुविधा मिलने से पहले छात्रों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था और अक्सर सांप जैसे जहरीले जानवरों का डर रहता था मगर अब, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्कूल में उपलब्ध कराई गई शौचालय की सुविधा के से उनका ये डर खत्म हो गया है। ग्रामीणों और स्कूल के लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से गांव में स्वच्छता रहने लगी है।
#swachhbharatabhiyan #tumkur #karnataka #pmmodi #swachhbharatmission