Hitler was a normal boy in his childhood but his circumstances and environment made him a cruel dictator...He was deeply interested in german nationalism...There were many incidents in his life which made him a dictator of Germany...When he became a Dictator he planned to seize control of Bavaria, march to Berlin, and capture power...He failed, was arrested, tried for treason, and later released...The Nazis could not effectively mobilize popular support till the early 1930s...It was during the Great Depression that Nazism became a mass movement...
हिटलर अपने बचपन में एक सामान्य लड़का था...लेकिन उसकी परिस्थितियों और परिवेश ने उसे एक क्रूर तानाशाह बना दिया... जर्मन राष्ट्रवाद में उसकी गहरी दिलचस्पी थी... उसके जीवन में ऐसी कई घटनाएं हुईं, जिसने उसे जर्मनी का तानाशाह बना दिया... जब वो एक तानाशाह बन गया..तो उसने बवेरिया का नियंत्रण जब्त करने, बर्लिन तक मार्च करने और सत्ता पर कब्जा करने की योजना बनाई ...लेकिन इसमें वो विफल रहा, उसे गिरफ्तार किया गया, देशद्रोह का प्रयास किया गया और बाद में रिहा कर दिया गया ... नाज़ी 1930 के दशक की शुरुआत तक प्रभावी रूप से लोकप्रिय समर्थन नहीं जुटा सके...ग्रेट डिप्रेशन के दौरान ही नाजीवाद एक जन आंदोलन बन गया था...
#riseofhitler #worldwar2 #hazism #hitlerbiography