ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो भाग्य लक्ष्मी के आगामी एपिसोड में, रोहन के सीढ़ियों से गिरने के बाद बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। इस हादसे से मलिष्का लक्ष्मी पर आरोप लगाती है कि उसने यह सब जानबूझकर किया है। नीलम, लक्ष्मी का पक्ष लेते हुए बताती है कि लक्ष्मी रोहन से सच्चा प्यार करती है और वह उसे अपने बेटे जैसा मानती है। इस पर मलिष्का और लक्ष्मी में टकराव होता है, जबकि नीलम इस बात से गुस्से में है। #bhagyalakshami #bhagyalakshmiserial #rishi #lakshmi #zeetv #manoranjannews