Minimum Wages Hike: Minimum Wage में इजाफा होने पर क्या बोले Chandrashekhar Azad |वनइंडिया हिंदी

Views 132

केंद्र सरकार( Central Government) ने दिवाली से पहले मजदूरों (Labours)को सौगात दी है। सरकार ने न्यूनतम मजदूरी(minimum wages) दरों में बढ़ोतरी कर दी है। मजदूरी दरों में वृद्धि पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद(Chandrashekhar Azad) ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि "न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के निर्णय को लेकर मैंने 29 जुलाई को संसद में ये मांग उठाई थी। चंद्रशेखर आजाद(Chandrashekhar Azad) ने कहा कि सरकार ने ये अच्छा कदम उठाया है लेकिन हम तभी सरकार का धन्यवाद करवाएं जब सरकार इसे सख्ती से लागू करवा पाए...दरअसल केंद्र सरकार ने श्रमिकों की मजदूरी दर में महत्वपूर्ण वृद्धि की है, जो 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी. नई दरों के अनुसार, अकुशल श्रमिकों को अब प्रति माह 20,358 रु.मिलेंगे, जबकि अर्ध-कुशल, कुशल और अत्यधिक कुशल श्रमिकों के लिए ये राशि 22,568रु. 24,804 और 26,910 रु.होगी.

#minimumwages #minimumwagesHike #labourminimumwages #pmModi #minimumwagesnews
~ED.346~HT.334~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS