Paracetamol Quality Test News: पैरासिटामॉल समेत 50 से ज्यादा दवाएं क्वालिटी टेस्ट में हुईं फेल, दरअसल, भारत के दवा नियामक द्वारा किए गए गुणवत्ता परीक्षणों में 50 से ज्यादा दवाइयां विफल हो गई हैं। इन दवाइयों की लिस्ट में पारासिटामोल सहित कई टैबलेट फेल हुए हैं। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, विटामिन, कैल्शियम डी3 सप्लीमेंट, जीवाणु संक्रमण और एसिड रिफ्लक्स से जुड़ी ये दवाइयां तय स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं हैं। वीडियो में जानें कैसे करें सही दवा की पहचान.
#ParacetamolFailsQualityTest #Paracetamol #Paracetamol #ParacetamolQualityTest #ParacetamolNews
~HT.97~PR.250~ED.107~GR.121~CA.145~