महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक दान राव सिंह (Rao Dan Singh) को लेकर ईडी एक्शन (ED Action) में आ गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि उसने धन शोधन जांच के तहत कांग्रेस विधायक राव दान सिंह (Rao Dan Singh), उनके बेटे और कुछ अन्य लोगों से जुड़ी संस्थाओं की 44 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है.
#Haryanaelection2024 #Raodansingh #mahendragarh
~HT.97~PR.88~ED.104~