दिल्ली: पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के युवकों के साथ मारपीट के मामले में कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है बिहार के लोग चाहे महाराष्ट्र में उनके साथ कुछ होता है कभी दूसरे राज्यों में कुछ होता है। जहां-जहां जाते हैं वहां होता है अब बंगाल में यह खबर आई है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है इसके लिए बिहार की सरकार जिम्मेदार है वहां ऐसी हालत पैदा कर दी गई है कि लोगों को बिहार में रोजगार का कोई अवसर नहीं मिल रहा है। इसके अलावा कर्नाटक में सिद्धारमैया पर बीजेपी के आरोप को लेकर तारिक अनवर ने कहा कि जब से कर्नाटक में सरकार बनी है और जहां-जहां कांग्रेस की सरकार बनती है वहां भारतीय जनता पार्टी पहले दिन से इस काम में लग जाती है कि कैसे इसको अस्थिर किया जाए, कैसे सरकार को गिराया जाए, कैसे पिछले दरवाजे से सरकार बनाई जाए तो यह उसी का एक नमूना है क्योंकि पूरा षड्यंत्र रचा गया है लेकिन कांग्रेस पार्टी इस षड्यंत्र का मुकाबला न्यायालय में भी करेगी और बाहर सड़क पर भी करेगी।
#westbengal #bihar #tariqanwar #congress #karnataka #siddaramaiah #bjp