PM Modi ने भारत के Space Station बनाने के मिशन पर कही बड़ी बात

IANS INDIA 2024-09-26

Views 22

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौसम और जलवायु पर अनुसंधान के लिए तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर और उच्च प्रदर्शन वाले कंप्यूटिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आपने देखा है 2035 तक भारत ने अपने स्पेस स्टेशन को बनाने का लक्ष्य रखा है, अभी कुछ ही दिन पहले सरकार ने इसके पहले चरण को मंजूरी दे दी है। आज सेमीकन्डक्टर्स भी डेवलेपमेंट का जरूरी तत्व बन चुके हैं। भारत सरकार ने इस दिशा में भी इंडिया सेमीकन्डक्टर मिशन जैसा महत्वपूर्ण अभियान लॉन्च किया है। भारत अपना खुद का सेमीकन्डक्टर इकोसिस्टम तैयार कर रहा है जो ग्लोबल सप्लाई चेन का अहम हिस्सा होगा।

#pmmodi #paramrudrasupercomputers #supercomputers #pmmodivideoconferencing #scienceandtechnology

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS