ED ने किया चीन की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, Online Gaming App के जरिए चल रहा थे खेल | वनइंडिया हिंदी

Views 47

ED Action on China: आज की डिजिटल की दुनिया में गेमिंप एप बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी पसंद है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन गेमिंग एप के जरिए कितनी बड़ी साजिश की जा रही है. वो भी देश के खिलाफ। जी हां। इसको लेकर ईडी ने जो खुलासा किया है वो सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। ये सच ऐसा है कि इसे सुनकर आप गेम खेलना भी बंद कर दोगे। ईडी (ED on china) ने चीन की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। पहली बार ईडी ने ऑनलाइन गेमिंग एप (Fiewin) से जुड़े चीनी नागरिकों के क्रिप्टो एकाउंट फ्रीज किए। ईडी ने चीनी नागरिकों के 25 करोड़ जब्त किए. ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि इस गेमिंग एप के जरिए 400 करोड़ भारत से चीन पहुंचा है।

#ED #onlinegamingapp #Fiewin #China #IndiansArrested #China #chinagamingapp

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS